लॉन्चिंग से पहले Vivo Y93 के फीचर्स आए सामने, जानें क्या होगा खास |

इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है|


चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने Vivo Y93 स्मार्टफोन को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. भारत में इसके लॉन्च, कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और कंपनी ने पहले ही लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में इसे लॉन्च कर सकती है.

कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक Y93 स्मार्टफोन में 6.2-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 32GB स्टोरेज है, जबकि स्टोरेज क्षमता को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी जी फीचर्स शामिल हैं. फोन को पावर देने के लिए 4,030 mAh की बैटरी दी गई है.

Comments