नोकिया का आने वाला फ्लैगशिप फोन Nokia 9 अपनी लॉन्चिंग से पहले ही खबरों में बना हुआ है। अब खबरें हैं कि फोन की लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टल सकती है। माना जा रहा है कि लॉन्च में देरी का कारण फोन के कैमरा प्रॉडक्शन के काम का पूरा नहीं होना है। मालूम हो, इस फोन का कैमरा ही इसकी सबसे अहम खासियत है। फोन के बैक में एक पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। पेंटा कैमरा सेटअप में 5 रियर कैमरे हैं। अभी तक फोन के कई सारे फोटोज और लीक्स सामने आए हैं।
अब फोन का लेटेस्ट फोटो लीक हुआ है जिसे फोन का सबसे अच्छा फोटो माना जा सकता है। फोटो से फोन के बैक के बारे में सभी डिटेल्स पता चलती हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह फोटो अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। इसमें फोन के बैक में 5 कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दिखाई दे रहा है। फोन के बैक में 7 कटआउट हैं जिनमें एक कटआउट के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि फोन के बारे में लीक हुई जानकारियों के हिसाब से किसी तीसरी पार्टी ने यह फोटो बनाया है। फोटो से पता चलता है कि फोन की बैक बॉडी ग्लास की होगी। फोन के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकरी नहीं दी है।
Comments
Post a Comment