Lenovo के मालिकाना हक वाली Motorola अपने अपकमिंग डिवाइसेज की जानकारियों को लीक होने से नहीं रोक पा रही है। हाल ही में मोटो के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G7 की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए थे। मोटोरोला अभी इसकी जांच में ही लगी थी कि इसके एक और अपकमिंग डिवाइस Motorola P40के बारे में कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन को मोटोरोला पी30 का सक्सेसर माना जा रहा है।
लीक हुई जानकारियों के मुताबिक मोटोरोला पी40 में फ्रंट कैमरा यूनिट एक डिस्प्ले होल के अंदर मौजूद रहेगा। मोटोरोला से पहले Samsung, Huawei और Honor अपने कुछ डिवाइसेज में इस फीचर को लॉन्च कर चुकी हैं। डिस्प्ले की अगर बात करें तो मोटोरोला पी40 में यूनिफॉर्म बेजेल के साथ 6.2 इंच की स्क्रीन मौजूद है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgtnwyDhycRXL0ibJ9pXWQAg6j2e79en6_0CRaG3VqjUpctOszlyEEfMeHlrxFcTQjeOPhUcm95kuu8LbwqQfPrMIK54XIr10Wof0_289TKSmtMUfki5npphEAAHut2_QbWKwLsO0nSG6c/s640/images+%25286%2529.jpg)
फोन के बैक में ग्लास फिनिश पैनल दिया गया है जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रहा है और नीचे की तरफ Android One का लोगो देखा जा सकता है। ऐंड्रॉयड वन होने से एक बात तो पक्की है कि इस डिवाइस को रेग्युलर इंटरवल पर सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे। फिंगर प्रिंट सेंसर की जहां तक बात है तो यह फोन के बैक में ही मोटो के लोगो के अंदर मौजूद है। मोटोरोला पी40 3.5 एमएम के हेडफोन जैक के साथ आएगा और इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Comments
Post a Comment